मूली की खेती कब करें नये तरीके अपनाये और अधिक से अधिक उत्पादन पाये

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें अभी जुड़े
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े अभी जुड़े

मूली की खेती कब करें (Mooli Ki Kheti Kab Karen )

मूली की खेती कब करें- मूली की फसल कम समय में अधिक से अधिक उत्पादन पास सकते है। मूली की बुआई खासकर ठंडी मौसम में की जाती है लेकिन मूली की खेती मुख्य रूप से रबी सीजन में की जाती हैं। इसका प्रयोग अचार, सब्जी व कच्चे सलाद के लिए बनाने में काम आती है। इसके सेवन से पथरी रोग और गैस जैसी समस्याओं में इसका सेवन करना अच्छा माना जाता है। भारत में इस की खेती मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों मे की जाती है इसके अलावा कई राज्यों में मूली की खेती की जाती हैं।

मूली की बुवाई का समय

मूली की खेती आप तीनों सीजन में कर सकते हैं।

खरीफ सीजनमई से अगस्त
रबी सीजनसितंबर से दिसंबर
जायद सीजनजनवरी से अप्रैल

मूली की खेती के लिए उपयुक्त भूमि

मूली की खेती के लिए काली मिट्टी,काली दोमट मिट्टी,पीली मिट्टी, मध्यम एवं भारी मिट्टी,जिसमें उचित जल निकासी की व्यवस्था होनी आवश्यक है इसमें मिट्टी का पीएच 5.5 से 7.5 तक की मिट्टी में मूली की खेती कर सकते हैं।

मूली की खेती के लिए उपयुक्त तापमान

मूली की खेती के लिए न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस तक तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस तक अधिक पैदावार के लिए आवश्यक होता है। अधिक तापमान मूली की पैदावार में कमी का कारण बनता हैं।

यह भी पढ़े – हाइब्रिड बैंगन की खेती करके रोज के कमाये 10000 से 15000 हजार

खेत की तैयारी (muli ki kheti kab karen)

बुवाई से पहले खेत में गहरी जूताई करना आवश्यक होता है तथा फिर कल्टीवेटर एवं पाटा की सहायता से खेत को समतल कर लेवे। ज्यादा फल की लंबाई के लिए गहरी जुताई बेहद आवश्यक है। खेतों को साफ सुथरा रखना भी जरूरी होता है।

मूली की उन्नत किस्में (मूली की खेती कब करें )

  • सिजेंटा कंपनी का – Ivory white
  • माइको कंपनी का – Mahy 22
  • Radish कंपनी का – (Dulari F1) पलक पत्ता
  • पूसा कंपनी की – हिमानी
  • Japani white (जापानी वाइट)

इन सभी हाइब्रिड किस्मो के साथ-साथ आप अपने क्षेत्र के हिसाब से अपनी किस्मो का चयन कर सकते हैं जिससे आप बेहतरीन उपज प्राप्त कर पाए। मूली की खेती के लिए बीजों की मात्रा प्रति एकड़ डेढ़ किलो से 2 किलोग्राम के आसपास बीजो की आवश्यकता रहती है पौध से पौध की दूरी को कम या ज्यादा करने के लिए बीज की मात्रा बड़ा व घटा सकते हैं।

मूली के बीज का उपचार

अगर आप हाइब्रिड किस्म का चयन करते हैं तो बीज उपचार की आवश्यकता नहीं होती अगर घर के बीज है तो बीजो का उपचार आवश्यक होता है इसके लिए आप कार्बेन्डाजिम 12% मेन्कोजेब 63% 5 ग्राम प्रति किलो के हिसाब से बीज उपचार कर सकते हैं।

बेसल डोज – मूली की खेती के लिए आप फास्फोरस एवं पोटाश युक्त खादों का प्रयोग करें।
DAP – 50 kg, SSP – 100 kg, MOP – 35 kg, Regent (दानेदार कीटनाशक) 10kg, गोबर की खाद 3 से 4 ट्रोली प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें।

मूली की खेती के लिए सिंचाई

मूली की खेती के लिए बेड पर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगाना सही माना जाता है इसमें आप स्प्रिंकलर विधि व कयारी बनाकर भी सिंचाई कर सकते हैं अलग-अलग क्षेत्र में कई तरीकों से सिंचाई की जाती है जिसमें फ्लड इरिगेशन सिंचाई स्प्रिंग कलर रेन पाइप आदि तरीकों से सिंचाई कर सकते हैं।

मूली में खरपतवार नियंत्रण (मूली की खेती कब करें )

मूली की खेती के लिए खरपतवार नियंत्रण के लिए जहां तक संभव हो आप निराई गुड़ाई के माध्यम से करना अच्छा रहता है जिससे फसल की पैदावार भी बढ़ती है एवं लागत भी काम आती है अगर आप खरपतवार नियंत्रण के लिए खरपतवार नाशी दवाओ का प्रयोग करेंगे जिससे मूली के पत्तों में पीलापन फसल पकने की अवधि आदि पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़े – हाइब्रिड भिंडी की खेती करके किसान हो रहे मालामाल

मूली की खेती में कीट प्रबंधन

रस्ट,अर्ली ब्लाइट, अर्ध गोलाकार सुंडी,आरा मक्खी, व्हाइट ग्रब, जड़ सड़न आदि कई रोग मूली की खेती में होते हैं इसके बचाव के लिए निम्न कीटनाशकों का प्रयोग कर सकते हैं।

पहली स्प्रे – 20-25 वे दिन

प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।

दूसरी स्प्रे – 35-40 वे दिन

प्रति 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करें यह जो हरि इल्ली एवं रस चुसक कीटों को नष्ट करती है।

मूली की खेती में लाभ लागत व उत्पादन

बेड विधि से की गई खेती से लगभग 100 से 115 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से उत्पादन ले सकते हैं अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तरीकों से की गई खेती से भी अधिक उत्पादन ले सकते हैं। मूली की खेती के लिए लागत खेत तैयारी से लेकर खाद बीज स्प्रे एवं लेबर चार्ज तक आपके 18000 से 20000 तक का खर्च आ जाता है।


मूली उगाने के लिए कौन सा महीना सबसे अच्छा है? (मूली की खेती कब करें )

अगस्त व सितम्बर मुली उगने का सही समय माना जाता है जिससे ज्यादा उत्पादन और अधिक आमदनी हो सके।

सबसे अच्छा मूली का बीज कौन सा होता है?

सिजेंटा कंपनी का – Ivory white
माइको कंपनी का – Mahy 22
Radish कंपनी का – (Dulari F1) पलक पत्ता
पूसा कंपनी की – हिमानी
Japani white

Leave a Comment