WhatsApp

भाव जानने के लिए अभी जॉइन करें

जॉइन करें

हाइब्रिड बैंगन की वैरायटी, फसल इतनी की तोड़ते तोड़ते थक जाओगे

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े अभी जुड़े
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े अभी जुड़े

हाइब्रिड बैंगन की वैरायटी (hybrid brinjal varieties)

NBH-13 F1 – यह वैरायटी नाथ सीड्स कंपनी की है। यह किस्म किसानों की सबसे लोकप्रिय किस्म है इसके फल का आकार गोल अंडाकार वह कांटेदार होता है इस फल का रंग बैंगनी रंग सफेद धारीदार होते हैं इस वैरायटी की मांग सबसे ज्यादा रहती है जैसे- राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, असम, इत्यादि। इसके फल का वजन 65 से 70 ग्राम होता है। फल की लंबाई 8 से 10 सेंटीमीटर होती है। इसकी प्रथम तुड़ाई 45 से 50 दिनों में कर सकते हैं। उत्पादन 50 से 60 टन प्रति एकड़ में होता है

इस वैरायटी को सभी प्रकार की भूमि में उगाया जा सकता हैं। यह छोटी पत्ती रोग के प्रति काफी हद तक सहनशील किस्म है। लाइफ सर्कल 6 से 7 महीने तक होती हैं।

VNR-उत्कल – यह सर्वश्रेष्ठ वैरायटी है इस किस्म का फल का रंग सफेद ग्रीन लंबे अंडाकार होते हैं इसके फल की लंबाई 10 से 12 सेंटीमीटर होती है। फलों का वजन 125 से 130 ग्राम होता है। इस वैरायटी की प्रथम तुड़ाई 40 से 50 दिनों में कर सकते हैं और इसका उत्पादन 80 से 110 टन तक होता हैं। इसे सभी प्रकार की भूमि में उगाया जा सकता है इस किस्म को रबी व खरीफ दोनों सीजन में लगा सकते हैं। इस वैरायटी का लाइफ सर्कल 8 से 9 महीने तक होता है।

कलश सीड्स जनक F1- यह एक हाइब्रिड वैरायटी है किसान भाइयों को इसके नाम से ही पता चल जाता है यह एक लोकप्रिय किस्म है इस वैरायटी का रंग ब्लैक शाइनिंग कलर का व बड़े साइज का होता है इस किस्म को खरीफ- रबी व सर्दी तीनों सीजन में लगा सकते हैं इसका अधिक उत्पादन के लिए दोमट मिट्टी उपयुक्त रहती है इसके फल का वजन 150 से 400 ग्राम तक होता है वह इसकी प्रथम तुड़ाई 50 से 65 दिनों में कर सकते हैं। उत्पादन एक एकड़ में 100 से 110 टन तक होती है इसमें रोग बीमारी बहुत कम लगती है।

अक्षिता F1 – यह भी एक हाइब्रिड किस्म है इसके फल का रंग सफेद कांटेदार मीडियम गोलाकार होते हैं। फलों का वजन 150 से 250 ग्राम तक होता है और उत्पादन 80 से 90 टन प्रति एकड़ में प्राप्त होता है। प्रथम तुड़ाई 55 से 60 दिनों के मध्य कर सकते हैं इसका साइज सफेद बड़ा 12 से 13 सेंटीमीटर लंबा होता है इस किस्म के अधिकतम फल फूल आते हैं। इस किस्म को रबी व खरीफ में लगाया जाता है पौधे की ऊंचाई 4 फीट तक होती है और यह किस्म विल्ट रोग के प्रति सहनशील होती है।

VNR -212 F1 – यह सर्वर्श्रेष्ठ वैरायटी हैं इसके फल का साइज गहरा बैंगनी काला रंग छोटा मीडियम होता है। फल का साइज 100 से 150 ग्राम होता है। फल की लंबाई 10 सेंटीमीटर तक होती हैं ये वैरायटी 9 महीने से 10 महीने तक फल देती है और इसका उत्पादन 70 से 80 टन तक प्रति एकड़ में प्राप्त होता है। प्रथम तुड़ाई 40 से 45 दिनों में की जाती है और यह रोग प्रतिरोधी किस्म है।

यह भी देखे- मूंगफली की पैदावार कैसे बढ़ाए? | उन्नत किस्में व अधिक उत्पादन कैसे पाए।

हाइब्रिड बैंगन की वैरायटी का महत्व

हाइब्रिड बैंगन की वैरायटी यूज करके किसान भाई बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं इन हाइब्रिड किस्मों में रोग प्रतिरोधक की क्षमता व बेहतर गुणवत्ता हाई क्वालिटी अच्छा स्वाद होने से मंडियो में मांग सबसे ज्यादा रहती हैं।(hybrid brinjal varieties) कम पानी में अच्छा उत्पादन पा सकते है। सभी प्रकार के मौसम में उगाया जा सकता हैं। हाइब्रिड वैरायटी से इसकी सफल खेती की जा सकती है।

Leave a Comment