अनार की ज्यादा पैदावार वाली किस्में- किसान भाई अनार की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा पा सकते हैं तथा इन किस्मों को बोने से रोगो का प्रकोप कम देखने को मिलेगा। इन निम्न किस्मों को आप अपने प्लांट में लगा कर अधिक से अधिक मुनाफा लें सकते हैं।
अनार की ज्यादा पैदावार वाली किस्में
किसान भाई अनार की इन सभी किस्मो को लगाकर आप प्रति वर्ष कमाई को दुगुना से भी ज्यादा कर सकते है। अनार एक ऐसा फल है जिसे हर मौसम खाया जाता है जिसमे फाइबर विटामिन K, विटामिन C, B आयरन ,पोटेशियम जिंक और ओमेगा 6 आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है इन्हीं वजह से अनार की मांग साल भर बनी रहती है
गणेश किस्म
गणेश किस्म के पौधे की लंबाई 1.5 मीटर से 2.5 मी तक होती है इस किस्म से किसान एक हेक्टर भूमि से 25 से 30 टन तक पैदावार ले सकते हैं अनार की गणेश किस्म के फल 145 से 155 दिनों के भीतर फल पक्क कर तैयार हो जाते हैं इसके फल का आकार बड़ा व इसका रंग पीला व लाल होता है।
अरक्ता किस्म
पौधे की लंबाई 1.5 मीटर से 2.5 मीटर तक होती है इस किस्म से किसान एक हेक्टर भूमि से 18 से 23 टन तक पैदावार ले सकते हैं यह फल 130 से 140 दिनों के भीतर पक्क कर तैयार हो जाते हैं इसका आकार मध्यम होता है और इसके फल का रंग गहरे लाल रंग का होता है।
भगवा किस्म
भगवा वेरायटी पूरे भारत में इसकी मांग सबसे ज्यादा रहती है हमारे देश के 70 से 80% क्षेत्रो में भगवा किस्म लगाई जा रही है इस किस्म के फल का रंग लाल होता एवं पौधे की लंबाई 1 पॉइंट 8 मीटर से 2 पॉइंट 1 मीटर तक होती है यह किस 6 महीने के भीतर फल देने को तैयार हो जाती है किसान इस किस्म से 16 से 20 टन तक का उत्पादन ले सकते हैं।
Also Read
करेले की उन्नत किस्में, हाइब्रिड करेले की खेती | उन्नत किस्में चयन करके अधिक मुनाफा पाए।
जीरा मंडी जोधपुर आज का भाव | जीरा भाव जोधपुर मंडी
नोखा मंडी में आज इसबगोल का भाव | नोखा मंडी ग्वार का भाव
ये सभी जानकारी हमने कृषि एक्सपर्ट्स और भारत सरकार की वेबसाइट से ली है जो आपकी को आपनी पैदावार बढ़ाने में कारगर साबित होगी।

“नमस्ते! मैं हूं मनीष सांखला, आपका अपना किसान और ब्लॉगर। कृपया मेरे साथ जुड़ें krishiplus.com पर और खोजें खेती के नए राज़ और खेती के अद्वितीय उपकरणों के बारे में रोचक जानकारियां। आइए, साथ में खोजें भारतीय कृषि की नई दुनिया!