बाजरा की 5 टॉप हाइब्रिड वेरायटी के बारे में बताएँगे अधिक उपज व कम पानी वाली किस्मों के बारे  आज आपको बताने जा रहे है 

टॉप 5 कि बाजरा किस्म 

टॉप 5 कि बाजरा किस्म 

ककोसा बाजरा 

ककोसा बाजरा 

राजस्थान किसानों की पहली पसंद मानी जाती है जो कम पानी में अच्छा उत्पादन मिलता है | इसका पकने का समय 80 से 90 दिन का होता है साथ इसके सिटे की लम्बाई 10 से 12 इंच तक होती है  

पायोनियर बाजरा 

पायोनियर बाजरा  

पायोनियर" किस्म एक उन्नत बाजरा है जो उच्च उत्पादन और अच्छी गुणवत्ता  वाला है  मजबूत पौधे  और प्रतिरोधक्षमता  होती हैं, 

श्रीराम बाजरा 

श्रीराम बाजरा 

श्री राम बाजरा की उपज और सूखे के प्रति सहनशील है साथ जी अच्छी गुंवक्ता वाली और कम किटो का प्रकोप देखने को मिलता पोधो की मजबूती ज़्यदा होती है 

बलवान बाजरा की किस्म सामान्य बाजरा से अधिक उपज प्राप्त होती है इसके पोधे मजबूत और कीटनाशक दवाओं का कम खर्चा है किसान भाई इस किस्म का  उपयोग करे व अधिक उतपादन पाये|

बलवान बाजरा 

बलवान बाजरा 

HHB 67  हाइब्रिड बाजरा

HHB 67  हाइब्रिड बाजरा

यह हाइब्रिड बाजरा राजस्थान और हरियाणा जेसे राज्य में अधिक लगाया जाता है क्योंकि कम समय में पक कर तेयार हो जाती है बाजरा 60 से 65 दिनों में तेयार हो जाता है कम पानी वाली फसल है