हाइब्रिड भिंडी की किस्में– भिंडी की खेती के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आप सबसे पहले हाइब्रिड बीज का अधिक से अधिक उपयोग करे साथ ही अच्छी कंपनी का बीज खरीदे और इस हाइब्रिड बीज में रोगों के प्रति लड़ने की क्षमता अधिक होती हैं जिजसे किसान भाई का खर्चा कम तथा अधिक उपज प्राप्त कर सके। सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने एरिया के हिसाब से अच्छी किस्म का उपयोग करें।
हाइब्रिड भिंडी की किस्में
यह सभी किस्में हाइब्रिड हैं तथा किसान भाई इन किस्मो का चयन करके ज्यादा पैदावार ले सकते हैं यह किस्में किसानो का अहम हिस्सा होती है क्योंकि अगेती खेती के लिए सबसे उतम किस्मे मानी जाती हैं रोगों का कम होना तथा अधिक उपज प्राप्त हो
एडवांटा (राधिका)
राधिका भिंडी इनमें फलों की लंबाई 12 -14 सेंटीमीटर होती है वह चौड़ाई 1.5 से 1.8 सेंटीमीटर होती है फल का रंग गहरा हरा होता है फल की तुड़ाई के बाद लंबे समय तक टिक सकती है ये किस्म येलो मोजेक वायरस और लीफ कर्ल वायरस के लिए मध्यम सहनशील होती हैं इससे अधिक उत्पादन भी पा सकते हैं।
सेमिनीज (SVOK 5151)
यह हाइब्रिड वैरायटी है इसका गहरा हरा रंग होता है वह फल की लंबाई 12 से 14 सेंटीमीटर होती है यह बेहतर हाइब्रिड क्वालिटी तुड़ाई में बहुत ही आसान है यह ग्रीष्म ऋतु व शीत ऋतु में भी लगा सकते हैं येलो मोजेक वायरस के प्रति सहनशील होती है इसके पौधे की हाइट 3 से 5 फिट लंबी होती है वह इसकी पहली तुड़ाई 45 से 50 दिनों में शुरू हो जाती है।
नुनहेम्स (सिंघम)
इस किस्म के पौधे जोरदार लंबे होते हैं व फलों का वजन अच्छा होता है इसका गहरा हरा रंग होता है इसके फलों की लंबाई 12 से 14 सेंटीमीटर होती है वह चौड़ाई 1.5 से 1.8 सेंटीमीटर होती है पंक्ति से पंक्ति की दूरी 1.5 से 2 फीट और पौधे से पौधे की दूरी 0.5-1 फीट होनी चाहिए।
सेमिनीज (SV0018)
इस किस्म के फलों की लंबाई 10 -12 तक सेंटीमीटर होती है वह चौड़ाई 1.3 से 1.6 सेंटीमीटर होती है फल का रंग गहरा हरा होता है मोजेक वायरस के प्रति सहनशील होती है।
सेमिनीज (याध्वी)
इस किस्म के पौधे की लम्बाई 3 से 4 फिट तक लम्बे होते हैं इसके फलों की लंबाई 10 से 12 सेंटीमीटर होती है वह चौड़ाई 1.4 से 1.6 सेंटीमीटर होती है पंक्ति से पंक्ति की दूरी 1.5 से 2 फीट और पौधे से पौधे की दूरी 0.5-1 फीट होनी चाहिए।
कितनी होगी पैदावार
प्रति एकड़ में 40 से 50 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं तथा कंपनियों का दावा है कि आप हाइब्रिड भिंडी की किस्में से काफी हद तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह आपकी देखरेख पर निर्भर करेगा कि आप किस प्रकार से इसकी देखभाल कर रहे हैं या स्प्रे शेड्यूल टाइम से टाइम करते हो या नहीं व खाद पानी जलवायु की देखरेख करना जरुरी हैं। इसी प्रकार से आप इन किस्म को लगाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
इसी के साथ आप हमारे अन्य ब्लॉग पढ़ सकते है जिनकी लिंक निचे दी गई है।
यह भी देखे
- हाइब्रिड भिंडी की खेती करके किसान हो रहे मालामाल
- हाइब्रिड बैंगन की वैरायटी, फसल इतनी की तोड़ते तोड़ते थक जाओगे
सरकारी योजनाओ सम्बन्धी जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
यहाँ क्लिक करें
“नमस्ते! मैं हूं मनीष सांखला, आपका अपना किसान और ब्लॉगर। कृपया मेरे साथ जुड़ें krishiplus.com पर और खोजें खेती के नए राज़ और खेती के अद्वितीय उपकरणों के बारे में रोचक जानकारियां। आइए, साथ में खोजें भारतीय कृषि की नई दुनिया!