हाइब्रिड बैंगन की खेती करके रोज के कमाये 10000 से 15000 हजार

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें अभी जुड़े
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े अभी जुड़े

हाइब्रिड बैंगन की खेती (brinjal ki kheti)

आज इस ब्लॉग में हाइब्रिड बैंगन की खेती के तरीके व आधुनिक तौर से बैंगन की खेती कैसे करें? कांटे वाले बैंगन की खेती कैसे करें? हाइब्रिड खेती से किसान भाइयों को बेहतर उत्पादन प्राप्त होता है कम लागत में अधिक उपज पाने के लिए हाइब्रिड किस्मों व समय पर रोग उपचार व नये तोर तरीके से आधुनिक खेती के विषय पर चर्चा करते हैं।

हाइब्रिड बैंगन की खेती के लिए उपयुक्त समय

बैंगन की खेती पूरे साल भर में कर सकते हैं अगर इन समय के अनुसार खेती करते हैं तो बेहतर उत्पादन मिल सकता है – वह इन समय पौध रोपण कर देना चाहिए।

  • बरसात के मौसम में – जून- जुलाई – अगस्त में
  • गर्मियों के मौसम में – जनवरी- मार्च
  • सर्दियों के मौसम में – अक्टूबर दिसंबर में

हाइब्रिड बैंगन की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी व जलवायु

हाइब्रिड बैंगन की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है जिस मिट्टी का पीएच मान 6 से 7 के बीच रहता है उस मृदा में अच्छी पैदावार होती है। 21 डिग्री से 31 डिग्री तक तापमान सबसे बैंगन की खेती के लिए सबसे अनुकूल रहता है वह जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।

निराई- गुड़ाई (Hybrid brinjal cultivation)

बैंगन की फसल 25 से 30 दिन के मध्य पहली निराई गुड़ाई करनी चाहिए जिससे जमीन में वायु का संचारण हो इससे पौधों की ग्रोथ बढ़ती है। खरपतवार को समय-समय पर निकालते रहे।

खेत की तैयारी

खेत की अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिए देसी हल या कल्टीवेटर से गहरी जुताई करें 2 से 3 दिन तक मिट्टी को धूप लगने दे इससे सूत्रकर्मी कीट नष्ट हो जाते हैं। खेत में सड़ी हुई गोबर की खाद 3 से 4 ट्रॉली प्रति हेक्टेयर मे डालें व इसके अलावा 50kg यूरिया, 50kg SSP खाद और 50kg DAP डालें। 1 से 2 बार जुताई करके पाटा लगाकर जमीन को समतल कर दे।

पौध रोपण विधि

बैंगन के पौधे लाइन से लाइन की दूरी 2 से 2.5 फीट तक रखें वह पौधे से पौधे की दूरी 1.5 फिट रखें अगर ड्रिप विधि से बुवाई करते हो तो पौधे से पौधे की दूरी 2 फिट रखें।

बैंगन की हाइब्रिड वैरायटी (hybrid brinjal varieties)

  • हाइब्रिड बैंगन 704 (f1 hybrid brinjal no 704 )
  • VNR की उत्कल (vnr utkal brinjal seeds)
  • पूसा हाइब्रिड 9 (pusa hybrid 9 brinjal )
  • PHS की दुर्गा (phs seeds brinjal )
  • NBH 13 F1

यह भी पढ़े – हाइब्रिड बैंगन की वैरायटी, फसल इतनी की तोड़ते तोड़ते थक जाओगे

हाइब्रिड बैंगन की खेती में स्प्रे शेड्यूल

जब आपकी फसल 15 से 20 दिन की हो जाए

  • सिजेंटा की एक्टरा 10gm
  • बायर की एंट्राकोल 40gm
  • 15 लीटर पानी में डालकर स्प्रे करें।

जब आपकी फसल 30 से 40 दिन की हो जाए

  • सिजेंटा की प्रोक्लेम 10gm
  • रोको का फंगीसाइड 40gm
  • 15 लीटर पानी में डालकर स्प्रे करें।

जब आपकी फसल 50 से 60 दिन की हो जाए

  • बायर का सोलोमन 10gm
  • यूपीएल का लैंसरगोल्ड 40gm
  • 15 लीटर पानी में डालकर स्प्रे करें।

जब आपकी फसल 70 से 80 दिन की हो जाए

  • अडामा की प्लेथोरा 30ml
  • सिजेंटा की स्कोर फंगीसाइड 10gm
  • 15 लीटर पानी में डालकर स्प्रे करें।

हाइब्रिड बैंगन की खेती में खाद शेड्यूल

किसान भाइयों पौधों को समझ कर परक कर देखे की पौधे में कौन से न्यूट्रीशियन(nutrition) की कमी है उस हिसाब से खाद देंगे तो बेहतर उत्पादन का सकते हैं।

प्रथम खाद 30 से 40 दिन की क्रॉप में

  • माइक्रोन्यूट्रिएंट्स खाद 5kg
  • यूरिया खाद 20 kg

दूसरा खाद 60 से 80 दिन की क्रॉप में

  • Calcium nitrate कैल्शियम नाइट्रेट 15kg
  • सागरिका दानेदार 10kg

तीसरा खाद 100 से 120 दिन की फसल में

  • कैल्शियम नाइट्रेट 10kg
  • बोरोन B 20% 1kg

ऑर्गेनिक खादो का प्रयोग करें

जीवअमृत, ट्राइकोडर्मा, वर्मीकम्पोस्ट, सरसों की खली का प्रयोग जरूर करना चाहिए।

सरकारी योजनाओ सम्बन्धी जानकारी के लिए राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर क्लिक करे।

बैंगन की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है

हाइब्रिड बैंगन 704 (f1 hybrid brinjal no 704 )
VNR की उत्कल (vnr utkal brinjal seeds)
पूसा हाइब्रिड 9 (pusa hybrid 9 brinjal )
PHS की दुर्गा (phs seeds brinjal )
NBH 13 F1

बैंगन की ग्रोथ कैसे बढ़ाए

बैंगन को पनपने के लिये गर्म मौसम की जरुरत होती हैं समय पर निराई गुड़ाई करनी चाहिये अच्छी ग्रोथ के लिए तापमान 25 से 30 डीग्री तामपान की अवश्यकता होती हैं।

बैंगन के पौधे से अधिक उपज कैसे प्राप्त करें?

पोधों को समय समय पर पोषण की अवश्यकता होती हैं इसके लिए खाद- 50kg यूरिया, 50kg SSP खाद और 50kg DAP डालें।

Leave a Comment